पश्चिम बंगाल: अब सिलिगुड़ी में गिरा पुल, 3 दिन बाद हुआ दूसरा हादसा

Manali Rastogi
Published on: 7 Sept 2018 11:48 AM IST
पश्चिम बंगाल: अब सिलिगुड़ी में गिरा पुल, 3 दिन बाद हुआ दूसरा हादसा
X

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट में पुल ढहने की घटना के बाद एक और पुल ढह गया है। बता दें, अब शुक्रवार को सिलिगुड़ी में भी नदी पर बना एक पुल गिर गया। जब पुल गिरा तब उसपर वाहन चल रहे थे। इसकी फोटो भी सामने आई है, जिसमें पुल गिरने के साथ ही वाहन भी धसे हुए हैं।



शुक्रवार को जो पुल गिरा है वो रखलगंज और मानगंज को जोड़ता है। ऐसे में पुल गिरने से कई वाहन भी वहां फंसे हुए हैं। बता दें, इससे पहले भी बीते मंगक्वर को कोलकाता में ही एक पुल ढह गया था, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई। दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बने करीब 50 साल पुराना माझेरहाट पुल गिर गया था।

बंगाल के पुलों की सेहत जांचने ममता ने बुलाई बैठक

दक्षिण कोलकाता के पुल के आंशिक रूप से ढह जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोक निर्माण विभाग और कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया और यहां स्थित पुलों की सेहत पर एक विस्तृत रपट मांगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!