Lucknow News: कड़क पुलिस अफसर और नर्म दिल व्यक्तित्व यूपी के DGP क्यों हुए भावुक, अमिताभ ठाकुर का पोस्ट, नेमो को लेकर आंखे हुई नम

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अटकलें और आरोपों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है।

Virat Sharma
Published on: 13 April 2025 8:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अटकलें और आरोपों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिर्फ स्थिति स्पष्ट की बल्कि यह भी बताया कि जिस रहस्यमय घटना को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, वह दरअसल उनके पालतू डॉग नेमो की अंतिम विदाई से जुड़ा निजी क्षण था।

क्या था मामला ?

गौरतलब है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए दावा किया कि डीजीपी प्रशांत कुमार बिना वर्दी के मात्र एक एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ गोमती नगर के विराम खंड स्थित एक खाली मैदान में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि डीजीपी कुछ देर वहां रुके, निरीक्षण जैसा कुछ किया और फिर चुपचाप लौट गए।

इतना ही नहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यह भी दावा किया कि मौके पर तैनात एक सिपाही ने उन्हें वीडियो डिलीट करने की धमकी दी। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं और डीजीपी की मंशा पर सवाल उठाए गए।





डीजीपी ने भावुक पोस्ट में किया खुलासा

वहीं सारी अटकलों के बीच डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा: “आज मैंने अपने दिल के एक टुकड़े को लखनऊ नगर निगम के निर्धारित दफ़न स्थल पर अंतिम विदाई दी। वह भले ही अब यहां न हो, लेकिन हमेशा मेरी आत्मा में बसा रहेगा। वह सकारात्मकता का अंतहीन स्रोत था। उसकी पूंछ हिलाने की अदा ने दिलों को ठीक किया और जीवन में उजाला भर दिया। प्रिय नीमो, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।”

यह पोस्ट उनके पालतू डॉग "नेमो" की मृत्यु के बाद की थी, जिसे उन्होंने नगर निगम द्वारा चिन्हित दफन स्थल पर विदाई दी। डीजीपी की यह पोस्ट उनके नेमो के प्रति गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है।





अमिताभ ठाकुर ने जताया दुख

वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार से मांफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि गैर जानकारी में लिखे गए पोस्ट पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र भेजकर क्षमा याचना है।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story