योगी बोले- भारत का अन्न खाकर पाकिस्तान का गाना नहीं करेंगे बर्दाश्त

Newstrack
Published on: 28 Jun 2016 9:51 PM IST
योगी बोले- भारत का अन्न खाकर पाकिस्तान का गाना नहीं करेंगे बर्दाश्त
X

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के गांव चक्खान मोहम्मद में मस्जिद और कुछ घरों पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। गोरक्षपीठाधीस्वर और सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने इसे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताते हुए कहा कि योगी ने कहा कि कुछ लोग अन्न भारत का खाएंगे गाना पाकिस्तान का गाएंगे। यह किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

योगी ने कहा- यह एक गंभीर मामला है। प्रशासन इसे हल्के में ना ले। घटना के पर्दाफाश होने के 24 घंटे के बाद भी ऐसे अपराधियों के प्रति प्रशासन का नरम रवैया घातक है। प्रशासन की यह दलील कि चांद-सितारा उल्टा है। पाकिस्तान के झंडे की पट्टी पतली और मस्जिद में लगे झंडे की पट्टी चैड़ी है, यह आरोपियों को बचाने की शरारतपूर्ण चेष्टा है। हमलोग इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी दोषी है, उसने भारतीय राष्ट्रीयता को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें... मस्जिद पर विवादित झंडा लगाने से गरमाया माहौल, आरोपी से पूछताछ

योगी ने कहा- प्रशासन ऐसे अपराधिक मानसिकता वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और यह भी जांच करे कि इस प्रकार की दूषित मानसिकता वाले तत्वों के संबंध किन-किन गिरोहों से हैं। इस घटना से आमजन में भारी आक्रोश है। प्रशासन को जनता के आक्रोश को समझने का प्रयास करना चाहिए।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!