TRENDING TAGS :
योगी ने बताया राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस है सबसे बड़ी बाधा
रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस को बताते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि राम मंदिर बने। उन्होंने कहा कि जो पार्टी राम की नहीं हो सकती वह जनता की क्या होगी। योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में चार चुनाव सभाओं को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या में राम मंदिर था है और रहेगा भी
योगी ने कपिल सिब्बल पर कटाक्ष करते हुए कहा की क्या वह तय करेंगे या कांग्रेस पार्टी तय करेगी. भारत में भगवान श्री राम की मंदिर बनेगी या नहीं। कांग्रेस नहीं चाहती की आयोध्या में राम मंदिर बने।
गौरतलब है कि कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा था कि अयोध्या केस की सुनवाई का फैसला कोर्ट करेगा। इसे बीजेपी या कांग्रेस नहीं करेगी। अगर वे कानून बनाना चाहते हैं तो बनाएं। कांग्रेस उन्हें नहीं रोकेगी। इससे पहले कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यह राजनीतिक मुद्दा है और चुनाव से पहले इसका फैसला आया तो चुनावी इस्तेमाल होगा इसलिए मामले की सुनवाई लोकसभा चुनाव तक टाली जाए। पिछले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने उनकी यह मांग ठुकरा दी थी।
इसे भी पढ़ें-दो हजार साल पहले की स्मृति को कोरिया ने संजो कर रखा है: सीएम योगी
योगी ने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उनका संबंध राम से है या विदेशी आक्रमणकारी बाबर से। कांग्रेस के पास देश के सम्मान और स्वाभिमान के संबंध में कोई विचार नहीं है।
यूपी के सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए नक्सलवाद को बढ़ावा दिया लेकिन जब यह लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया तो वह भाजपा थी जिसने कड़ाई से इससे निपटा। कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए देश की सुरक्षा से खुलवाड़ किया। चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या झारखंड जहां नक्सलियों को शरण देने का मुद्दा हो अथवा राजनीतिक लाभ के लिए कश्मीर जैसे राज्यों का इस्तेमाल का। लेकिन भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अहम है इसलिए इससे खिलवाड़ कभी स्वीकार नहीं किया।
योगी ने कहा कि आज से पहले छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य था। इसे लूट, भ्रष्टाचार और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रुप में जाना जाता था। रमन सरकार ने ही 15 साल में पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है। प्रदेश के 65 लाख परिवारों को एक रुपये किलो चावल दिया जिसके कारण से चावल वाले बाबा के नाम से पूरे देश में रमन सिंह प्रसिद्ध हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खाद्यान योजना के तहत घोटाला किया और बोलते थे चूहे खा गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!