Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Bhai Dooj Wishes: भाई दूज पर करें अपने भाई-बहन को विश, भेजें उन्हें शुभकामना सन्देश
Bhai Dooj Wishes: भाई दूज पर आप भी अपने भाई-बहन को शुभकानमा सन्देश भेज सकते हैं आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।
Bhai Dooj Sandesh 2024 (Image Credit-Social Media)
Bhai Dooj Sandesh 2024: हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। वहीँ इस साल ये 3 नवंबर रविवार को मनाया जायेगा। आइये एक नज़र डालते हैं इन भाई दूज शुभकामना संदेशों पर।
भाई दूज शुभकामना सन्देश (Bhai Dooj Shubhkanma Sandesh)
- भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में अटूट प्यार रहे. भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आ गया दिन जिसका था इंतज़ार ,कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार. आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार…हैप्पी भाई दूज 2024
- भैया दूज का पर्व है आया, रौनक, प्रेम और खुशियां लाया. तिलक लगाए भाल पर बहना, भाई-बहन का पर्व है आया… आपको भाई दूज के पर्व की बेहद शुभकामनाएं
- प्रेम की डोर से बहना बंधती, भाई के घर की रौनक है बनती. भैया दूज पर सजाकर थाली, माथे पर रक्षा का तिलक है बनती… भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं
- रोली चंदन और तिलक से, पर्व मनाने आई है बहना. भैया दूज का पर्व है प्यारा, स्नेह अनुराग का बंधता धागा… भाई दूज के त्योहार की बेद शुभकामनाएं
- दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार. सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार. कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार. मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार… हैप्पी भाई दूज
- सूरज की किरणें, खुशियों की बहार. चांद की चांदनी, अपनों का प्यार. बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
- याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और मनाना. यही होता है भाई बहन का असल प्यार, भाई दूज की शुभकामनाएं!
- तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार। Happy Bhai Dooj 2024
- भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन, प्रेम और विश्वास का बंधन,तेरे माथे पर लगाऊं चंदन, मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल,Happy Bhai Dooj 2024
- बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज Happy Bhai Dooj 2024
- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ, Happy Bhai Dooj 2024
- यूं ही बना रहे भाई-बहन का प्यार,मुबारक हो भाई दूज का त्योहार। Happy Bhai Dooj 2024
- भाई दूज का है आया शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,बना रहे ये बंधन हमेशा खूब Happy Bhai Dooj 2024
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!