कोरोना के लक्षण के बाद भी रिपोर्ट आए निगेटिव, तो सबसे पहले करें ये काम

कोरोना के कुछ लक्षण सामान्य है जिनका एहसास होते ही आपको कोविड-19 का टेस्ट करा लेना चाहिए

Newstrack          -         Network
Report by Newstrack - NetworkPublished by APOORWA CHANDEL
Published on: 17 April 2021 8:33 PM IST
कोरोना के लक्षण के बाद भी रिपोर्ट आए निगेटिव, तो सबसे पहले करें ये काम
X

कोरोना के लक्षण के बाद भी रिपोर्ट आए निगेटिव (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) की दूसरी लहर लोगों पर काफी तेजी से हावी हो रही है। कोविड-19(Covid-19)हर जनरेशन के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिससे बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चें भी इस वायरस से नहीं बच पा रहे है। जिसको लेकर हेल्थ ऑथोरिटीज भी लोगों से कोविड के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच

कराने की अपील कर रही है। वहीं कई मामले ऐसे भी सामने आए है जिन्हें कोरोना के लक्षण होते हुए उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में आप जांच कराने से पहले इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें।

कब कराएं जांच

कोरोना के कुछ लक्षण सामान्य है जिनका एहसास होते ही आपको कोविड-19 का टेस्ट करा लेना चाहिए। जैसे कि बुखार, बदन में दर्द, स्मैल और टेस्ट न आना, ठंड लगना, सांस लेने में तकलीफ होना आदि। इसके अलावा कोरोना के कुछ नए लक्षण भी सामने आए है। जिसमें लूज़ मोशन (दस्त), आंखों में लालपन और कान में तकलीफ होना।

कौन सा टेस्ट करवाएं

'रैपिड एंटीजन टेस्ट' (RAT) कोविड-19 का तुरंत रिजल्ट देता है। RAT की पॉजिटिव रिपोर्ट कोरोना होने की पुष्टि करती है। अगर RAT की रिपोर्ट नेगेटिव आती है और मरीज में कोरोना के लक्षण हैं तो RT-PCR कराने की सलाह दी जाती है। RT-PCR एक गोल्ड स्टैंडर्ड टेस्ट है।

कब हो सकते है आप संक्रमित

कोरोना से बचाव के लिए आपको संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना कर रखनी चाहिए और बाहर जाने से पहले मास्क पहना चाहिए। साथ ही बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट से कम दूरी पर लगभग 15 मिनट तक संपर्क में रहते हैं तो आप भी इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!