ग्लोइंग और निखरी त्वच पाने के लिए आज से ही लगाना शुरू कर दें ये होम रेमेडी, रक्षाबंधन पर बिना मेकअप के दिखेंगी खूबसूरत, देखें VIDEO

Glowing Skin Tips: असली सुंदरता त्वचा की सेहत और चमक में होती है, ना कि उसके रंग में। इसलिए अगर आपकी स्किन हेल्दी, साफ और ग्लोइंग है, तो आपको मेकअप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Ragini Sinha
Published on: 5 Aug 2025 6:12 PM IST
glowing skin tips
X

glowing skin tips (social media)

Glowing Skin Tips: आज के समय में हर कोई निखरी और ग्लोइंग त्वचा चाहता है। कई लोग सोचते हैं कि गोरा रंग ही सुंदरता की निशानी है, लेकिन सच्चाई यह है कि हर स्किन टोन सुंदर होती है। असली सुंदरता त्वचा की सेहत और चमक में होती है, ना कि उसके रंग में। इसलिए अगर आपकी स्किन हेल्दी, साफ और ग्लोइंग है, तो आपको मेकअप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

स्किन केयर में जरूरी है घरेलू नुस्खे अपनाना

इंस्टाग्राम पर मशहूर स्किन केयर कंटेंट क्रिएटर सोनिया हुड्डा कहती हैं कि स्किन केयर ऐसा होना चाहिए कि मेकअप की ज़रूरत ही न पड़े। उनके अनुसार, स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार और सुरक्षित होते हैं।

सोनिया हुड्डा का खास फेस पैक नुस्खा

यह घरेलू फेस पैक बनाना बेहद आसान है और यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले ऑर्गेनिक हल्दी को तवे पर 5 से 10 मिनट तक भूनें जब तक वह गाढ़े रंग की न हो जाए। फिर इसमें कॉफी पाउडर, चावल का पानी और शहद मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद आधा कटा टमाटर लें और उससे चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें। अंत में चेहरे को सादे पानी से धो लें।

मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें

चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। यह त्वचा को नमी देता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। मॉइस्चराइजर त्वचा की रक्षा करता है और उसे पोषण भी देता है, जिससे वह और भी ग्लोइंग बनती है।

इस आसान और नेचुरल घरेलू उपाय से आप अपनी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए निखार सकते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से स्किन में प्राकृतिक चमक और ताजगी बनी रहती है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!