TRENDING TAGS :
अच्छी पहल: लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए फ्री हेपटाइटिस बी टीकाकरण
लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) और होप इनिशिएटिव संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लखनऊ: वर्ल्ड हेपटाइटिस डे 28 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी पूर्व संध्या पर गुरुवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) और होप इनिशिएटिव संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें .... KGMU में स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी, जीवन की असली परीक्षा अब हुई शुरू
इस मौके पर एलयू के वीसी प्रो. एसपी सिंह ने हेपटाइटिस के प्रति जागरुकता अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में हेपटाइटिस टीकाकरण शिविर का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एलयू के समाज कार्य विभाग और होप इनिशिएटिव संस्था संयुक्त रुप से टीकाकरण का आयोजन करेंगे।

हेपटाइटिस से बचाने के लिए लोगों को जागरुक
समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीके सिंह ने बताया कि भारत में हर साल लगभग 14 लाख लोग हेपटाइटिस के संक्रमण से ग्रस्त होते हैं। इस संक्रमण से लोगों को बचाने और उन्हें जागरुक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें .... LU समेत 6 विश्वविद्यालयों के VC की नियुक्ति की मामले में सुनवाई 2 अगस्त को
एलयू के छात्रों के लिए होप इनिशिएटिव द्वारा फ्री हेपटाइटिस बी टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। डॉक्टर गौड़ दास चौधरी ने कहा कि वे जल्द ही हेपटाइटिस बी टीकाकरण का फ्री आयोजन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


