Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Monday Motivational Quotes: सोमवार के दिन को नई संभावनाओं के साथ करें एन्जॉय, इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ रहे पॉजिटिव
Monday Motivational Quotes: आज सोमवार का दिन है जब आपको वीकेंड और छुट्टियों के बाद वापस काम पर जाना पड़ता है। लेकिन ऐसे में आपको सकारात्मक विचारों के सतह आगे बढ़ना चाहिए।
Monday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)
Monday Motivational Quotes: भले ही सोमवार का दिन नई संभावनाओं को अपने साथ लेकर आता है और इसमें कई सकारातमक विचार भी निहित होते हैं लेकिन कई लोगों को ये दिन बिलकुल भी पसंद नहीं होता है। क्योंकि छुट्टी के बाद ये काम पर लौटने का दिन होता है। ऐसे में सही मानसिकता के साथ अगर विचार किया जाये तो, सोमवार आने वाले सप्ताह के लिए आपके लक्ष्यों पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है। लेकिन अगर आप फिर भी निराश हैं या आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है तो उसे प्रेरित करने के लिए इन सोमवार के मोटिवेशनल कोट्स पर एक नज़र डालिये।
सोमवार के मोटिवेशनल कोट्स (Monday Motivational Quotes)
- लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं ।“
- अच्छे रिजल्ट लेन के लिए, बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है“
- “इतिहास लिखने के लिए कलम नही, हौसलो की जरूरत होती है“
- “हार तो वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी“
- फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बुरे हालात में हो, बस कभी हारना मत।
- आगाज तो कर अंजाम तेरी मेहनत खुद लिखेगी ।
- जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
- मेहनत तो तुम्हारी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है ।
- किसी दौड़ के लिए दौड़ना जरूरी नहीं है, छोटे-छोटे कदम Important हैं, क्योंकि छोटे-छोटे कदमों से ही दौड़ पूरी हो जाती है, इसी तरह छोटे-छोटे Step से हम भी अपने जीवन में बड़े बदलाव और Achievements हासिल कर सकते हैं।
- उम्र थका नहीं सकती ठोकरें गिरा नहीं सकती, अगर जीत हो जितने की तो परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती ।
- ना थके है पैर अभी ना हारी है हिम्मत, हौसला है कुछ बड़ा करने का इसे अभी भी सफर जारी है।
- नजरअंदाज करना सीख गया, खुद पर विश्वास करना सीख गया, एक न एक दिन सफल हो ही जाऊंगा, इसलिए लोगों की बातों को बर्दास्त करना सीख गया…
- अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वह तुम्हारी कहानी ना लिख दे ।
- वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!