TRENDING TAGS :
राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया ट्विस्ट, अलका बनी मिस्ट्री गर्ल, सोनम की करीबी दोस्त या राज की खतरनाक दुश्मन? जानें पूरा सच!
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया खुलासा, अलका नाम की मिस्ट्री गर्ल बनी संदिग्ध। सोनम की करीबी दोस्त या हत्याकांड की साजिश में शामिल? पढ़ें पूरा मामला और जांच की नई दिशा।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: देश के सबसे चर्चित हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। अब इस मामले में एक नई लड़की का नाम सामने आया है, जिसका नाम अलका है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन का कहना है कि अलका इस साजिश में शामिल हो सकती है। साथ ही राजा के परिवार ने सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है, ताकि हत्या की असली वजह पता चल सके।
कौन है अलका?
सोनम की दोस्त अलका, जो राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी के मुताबिक सोनम की बहुत करीबी दोस्त थी, अब शक के घेरे में आ गई है। विपिन ने कहा, "सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि इस मामले के और सच सामने आ सकें। हमें शक है कि अलका इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है। पुलिस को इसकी अच्छी जांच करनी चाहिए।"
विपिन रघुवंशी ने और क्या कहा?
विपिन ने बताया, "मुझे पता नहीं कि अलका सोनम की शादी में आई थी या नहीं। मैंने उसे कभी देखा नहीं, सिर्फ नाम सुना है। मुझे ये भी नहीं पता कि वह सोनम के ऑफिस में काम करती थी या नहीं, लेकिन वह अभी घर पर नहीं है। सोनम ने राजा को मारने की जो साजिश रची है, उसमें और भी लोग हो सकते हैं। कहीं न कहीं उसे मदद जरूर मिली होगी। कोई भी लड़की ऐसा कुछ करने से पहले किसी से बात करके ही करती है।
सोनम की दोस्त है अलका या हत्या की साजिश में साथी?
राजा के परिवार ने पुलिस से अलका से भी पूछताछ करने की मांग की है। उनका मानना है कि क्योंकि अलका सोनम की अच्छी दोस्त थी, हो सकता है उसे इस हत्या की योजना के बारे में पहले से पता हो। सोनम और अलका के बीच का व्यवहार भी कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है। हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका की भूमिका पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अलका के इस मामले में आने से जांच और भी पेचीदा हो गई है। अब यह देखना बाकी है कि जांच में अलका के बारे में क्या सच सामने आता है, क्या वह केवल सोनम की दोस्त है या इस हत्या की साजिश में भी शामिल है?