TRENDING TAGS :
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, मुम्बई में मिले 20,181 नए संक्रमित मामले, 4 लोगों की मौत
इसी के मद्देनज़र महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बीते दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 20,181 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)
Maharashtra Corona Update: देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा बरती जा रही तमाम सख्तियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में महाराष्ट्र राज्य सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामलों की सूची में शीर्ष पर काबिज़ है।
इसी के मद्देनज़र महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बीते दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 20,181 नए मामले सामने आए हैं तथा इसी दौरान संक्रमण से कल 4 लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही महाराष्ट्र राज्य में बीते 24 घण्टे में कुल 36 हज़ार से अधिक नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।
लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रशासन ने संक्रमण से लड़ने को लेकर अस्पतालों में बेड, उचित मात्रा में कोविड परीक्षण और मास्क तथा शारीरिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर पूर्ण रूप से सजग है। राज्य प्रशासन ने संक्रमित लोगों को उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर सुनिश्चित किया है तथा संक्रमित आए लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनका कोविड परीक्षण किया जा रहा है।
बीते दिन मुम्बई में 20,181 नए संक्रमित मामले प्राप्त होने के साथ ही शहर में सक्रिय कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 79,260 हो गई है।
बीते दिन मुम्बई में 67000 सैंपल का कोरोना परीक्षण किया गया था जिसमें कुल 20,181 संक्रमित मामले प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ ही मुम्बई का कोविड सकारात्मक दर 30 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन कराने को लेकर समस्त प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है।
देश में कोरोना संक्रमण एक बात फिर अपने पैर पसार रहा है। भारत में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जो कि अपने आप में आने वाली चिंता को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!