आम चुनाव: UP की 14 लोकसभा सीटों पर पड़े 54.12 प्रतिशत वोट

आजमगढ से पिछले चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे । इस बार उनके पुत्र अखिलेश किस्मत आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है ।

Shivakant Shukla
Published on: 12 May 2019 7:39 PM IST
आम चुनाव: UP की 14 लोकसभा सीटों पर पड़े 54.12 प्रतिशत वोट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पडे। 54 . 12 प्रतिशत वोट लखनऊ, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को 14 सीटों पर औसतन 54 . 12 प्रतिशत मतदान हुआ ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव का जो मत प्रतिशत था, इस बार भी लगभग उतना ही है ।

ये भी पढ़ें— कानपुर: धूपबत्ती फैक्ट्री का स्पेलर फटने से 5 लोग झुलसे, सभी की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि सुलतानपुर में 54 . 56 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 53 . 20, फूलपुर में 51 . 38, इलाहाबाद में 50 . 58, अंबेडकरनगर में 58 . 78, श्रावस्ती में 51 . 41, डुमरियागंज में 51 . 80, बस्ती में 58, संत कबीर नगर में 53 . 30, लालगंज में 55 . 70, आजमगढ़ में 56 . 20, जौनपुर में 54 . 80, मछली शहर में 53 . 20 और भदोही में 54 . 76 प्रतिशत वोट पडे ।

उप्र में अब तक 189.74 करोड़ रुपये की सामग्री व नकदी जब्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 189.74 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है,

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने रविवार को बताया कि इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 46.87 करोड़ रुपये की नकदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 26.02 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.79 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चांदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 45.06 रुपये मूल्य की 16,33,218.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

इसके साथ ही प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 66,88,851 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस ने हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचा: PM

पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,37,067 पोस्टर्स के 28,25,536 बैनर्स के 9,48,934 तथा अन्य मामलों के 14,27,044 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,42,527 पोस्टर्स के 5,02,038 बैनर्स के 2,90,382 तथा अन्य मामलों के 2,15,323 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।

चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,289 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1906 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,94,727 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1007 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 22,09,781 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 34,662 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 14,019 कारतूस, 4,224 बम बरामद किये गये हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!