TRENDING TAGS :
तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 77.62 प्रतिशत मतदान
उपचुनाव के नतीजे के. पलानीस्वामी सरकार के भविष्य का फैसला करेंगे क्योंकि अन्नाद्रमुक को सत्ता में बने रहने के लिए काफी संख्या में सीटें जीतने की जरूरत है।
चेन्नई: तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में रविवार को 77.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अरावकुरिची में सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, 13 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के साथ ही उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया।
ये भी पढ़ें— एग्जिट पोल कह रहे हैं यूपी में भाजपा की स्थिति कमजोर!
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कानून -व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई।
एक सवाल पर साहू ने कहा कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। रविवार को अरावकुरिची (84.28 प्रतिशत), सुलुर (79.41 प्रतिशत), थिरुपरंकुन्द्रम(74.17 प्रतिशत) और ओत्तापिदाराम (72.61 प्रतिशत) में उपचुनाव हुआ।
ये भी पढ़ें— एक्जिट पोल अटकलबाजी है, उन पर भरोसा न करें : ममता बनर्जी
18 अप्रैल को हुए चुनाव के दौरान कथित अनियमितताओं और तकनीकी वजह से जिन 13 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ वहां औसतन 84.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ 234 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सभी 22 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न हो गया।
उपचुनाव के नतीजे के. पलानीस्वामी सरकार के भविष्य का फैसला करेंगे क्योंकि अन्नाद्रमुक को सत्ता में बने रहने के लिए काफी संख्या में सीटें जीतने की जरूरत है।
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!