TRENDING TAGS :
संजय सिंह ने मोदी के 4 साल को बताया 'तंगहाल', AAP के आंदोलन में 'शत्रु'-यशवंत होंगे शामिल
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के चार सालों के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा, कि 'पीएम मोदी के चार सालों में देश कंगाल हो गया है।' रविवार (27 मई) को लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, कि 'पीएम मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर वर्ष 2014 के बाद से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी। इसके चलते तेल महंगा होता चला गया। इसके अलावा जो लोग देश का पैसा लेकर भाग गए, उनकी वहज से भी आज देश कंगाली की कगार पर खड़ा है।'
संजय सिंह ने कहा, कि 25 जून से यूपी में आम आदमी पार्टी (आप) पदयात्रा करेगी। पार्टी की तरफ से एक बड़ा जनाधिकार आंदोलन चलाया जाएगा। आप के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, इस आंदोलन की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी होगी। इसमें बीजेपी से मुखालफत करने वाले दोनों चेहरे यानि शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा दोनों शामिल होंगे।
किसान और नौजवान दुखी
संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, कि 'पीएम मोदी की नोटबंदी से लेकर नीरव मोदी और माल्या जैसों को पकड़ने में नाकाम रहने वाली मोदी सरकार की वजह से देश कंगाल हो गया है। आज नौजवान और किसान बेहद दुखी हैं। नौजवान बेरोजगार है, किसान हताश है। रिटेल में एफडीआई आ जाने से भी परेशानी खड़ी हो गई है। बीजेपी सिंर्फ नफरत के बीज बोती है और विकास का ढोंग करती है।'
25 जून से जनाधिकार आंदोलन
संजय सिंह ने आगे कहा, कि 25 जून से यूपी में आम आदमी पार्टी पद यात्रा करेंगी। एक बड़ा जनाधिकार आंदोलन चलाया जाएगा। इसमें हमारे मुद्दे होंगे कि महंगाई कम की जाए, बेरोजगारी कम की जाए और संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए। इसके अलावा नदियों की सफाई, गन्ना भुगतान और महिलाओं की सुरक्षा भी मुद्दे होंगे। इस आंदोलन की शुरुआत मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


