पूर्वांचल के सियासी 'रण' की नब्ज टटोलने वाराणसी पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

हरहुआ में चल रही इस बैठक में गोरखपुर और काशी प्रान्त के संगठन मंत्री के अलावा पदाधिकारी मौजूद हैं। अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में बीजेपी की जीत के लिए मंथन किया गया। इसके तहत अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों को लेकर भी वाराणसी के पदाधिकारियों से बात की। बता दें कि पीएम मोदी भी 26 अप्रैल को वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 12 April 2019 10:03 PM IST
पूर्वांचल के सियासी रण की नब्ज टटोलने वाराणसी पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
X

वाराणसी: पूर्वांचल के सियासी रण को फतह करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इस बार मोर्चा संभाला है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के पहले अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं । पूर्वांचल की राजनीति के लिहाज से अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में पूर्वांचल की 26 सीटों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें—किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि देश का चुनाव है: प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह

सीएम और पदाधिकारियों के साथ बैठक

हरहुआ में चल रही इस बैठक में गोरखपुर और काशी प्रान्त के संगठन मंत्री के अलावा पदाधिकारी मौजूद हैं। अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में बीजेपी की जीत के लिए मंथन किया गया। इसके तहत अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों को लेकर भी वाराणसी के पदाधिकारियों से बात की। बता दें कि पीएम मोदी भी 26 अप्रैल को वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

ये भी पढ़ें— देश के 11 राज्यों में बेरोज़गारी दर राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा: NSSO रिपोर्ट

बताया जा रहा है पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उड्डयन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहने की खबर है।

10 किलोमीटर लंबा रोड शो

पीएम मोदी के नामांकन से पहले 25 अप्रैल को लंका से दशाश्वमेध घाट तक करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने काशी में नामांकन के दौरान विशाल रोड शो किया था, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस बार फिर ये ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम के नामांकन से पहले रोड शो में ज्यादा से ज्यादा समर्थकों की भीड़ जुट पाए। बताया जा रहा है कि रोड शो के जरिए पीएम मोदी वाराणसी से ही पूरे पूर्वांचल को भी साधने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें— पूर्व सैनिकों का कथित पत्र महागठबंधन की निराशा का प्रतीक: जावड़ेकर

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!