TRENDING TAGS :
TMC का चुनाव प्रचार करने वाले बांग्लादेशी ऐक्टर का वीजा रद्द, भारत छोड़ने के आदेश
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किए जाने के बाद विवाद भारत सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत करके आरोप लगाया था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किए जाने के बाद विवाद भारत सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत करके आरोप लगाया था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इमिग्रेशन विभाग से वीजा नियमों का उल्लंघन करने के बारे में जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद का बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने इससे पहले फिरदौस को लेकर पश्चिम बंगाल के फॉरनर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसके अलावा सरकार ने फिरदौस को तत्काल देश छोड़ने के आदेश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें...आजादी के बाद पहली बार देश में नकारात्मक राजनीति पर पार्टियां चुनाव लड़ रही है: के.सी. त्यागी
प्रदेश भाजपा नेताओं जयप्रकाश मजूमदार और शिशिर बाजोरिया ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब से मुलाकात की थी और उनसे आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह किया था।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ऐक्टर फिरदौस अहमद ने रायगंज सीट से टीएमसी के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के लिए यहां पर भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे कुछ इलाकों में रोड शो और सभा की थी। इसके बाद बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें...ओडिशा के 91 लोकसभा, विधानसभा प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता में फॉरनर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर से इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि फिरदौस बिजनस वीजा पर भारत आए थे और नियमों के विरूद्ध उन्होंने बंगाल में चुनाव प्रचार किया।
रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की ओर से आदेश में फिरदौस का वीजा रद्द करते हुए उन्हें तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने फिरदौस अहमद का वीजा कैंसल करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!