TRENDING TAGS :
Election : BJP की दूसरी लिस्ट जारी, इन दिग्गज नेताओं के हैं नाम, जानें कौन-कहां से लड़ेगा?
बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके तहत पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान होंगे। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 97 सीटों पर वोट पड़ेंगे. ये चुनाव कुल सात चरणों में कराए जा रहे हैं। इसके बाद 23 मई को सभी सीटों के नतीजे एक साथ आएंगे।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का नाम एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी आज ही 182 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि इस पहली लिस्ट में पीएम मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह स्मृति ईरानी नितिन गड़करी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं।
इसी प्रकार वीके सिंह गाजियाबाद, हेमा मालिनी मथुरा, साक्षी महाराज उन्नाव से मैदान में उतरेंगे. बीजेपी ने जम्मू से जुगल किशोर, डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर, अनंतनाग से खालिद जहांगीर अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुधवार शाम को संपन्न हुई थी?। इस मैराथन मंथन में ही उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई थी।
बीजेपी ने 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की...
उत्तर प्रदेश
वाराणसी से नरेंद्र मोदी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान, बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र सिंह, संभल से परमेश्वर लाल सैनी, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, बागपत से सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राज कुमार चाहर, एटा से राजवीर सिंह, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, आंवला से धर्मेंद्र कुमार, बरेली संतोष कुमार गंगवार, शाहजहांपुर से अरुण सागर, खेड़ी से अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिसरिख से अशोक रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखनउु से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी.
राजस्थान
जयपुर से रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अजमेर से भगीरथ चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, श्रीगंगानगर से निहालचंद, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, झुंझुनूं से नरेंद्र खींचड़, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर से देवजी पटेल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेडि़या, कोटा से ओम बिरला.
महाराष्ट्र
नंदूरबार से हीना विजयकुमार गवित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, रावर से रक्षा निखिल खड़से, अकोला से संजय शामराव धोतरे, वर्धा से रामदास चंद्रभानजी ताड़ास, नागपुर से नितिन गडकरी, गडचिरौली-चिमूर से अशोक महादेवराव नेते, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, जालना से रावसाहेब पाटिल दानवे, भिवंडी से कपिल पाटिल, मुंबई उत्तर से गोपाल शेट्टी, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन, अहमदनगर से सुजय विखे, बीड़ से प्रीतम मुंडे, लातूर से सुधाकर भालेराव और सांगली से संजय रामचद्रं पाटिल
लोकसभा चुनावों को देखते हुए अलग-अलग दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपनी तरफ से प्रत्याशियों की कोई भी लिस्ट नहीं निकाली गई थी। अंतत: आज काफी इंतजार के बाद बीजेपी ने आज शाम करीब सात बजे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके तहत पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान होंगे। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 97 सीटों पर वोट पड़ेंगे. ये चुनाव कुल सात चरणों में कराए जा रहे हैं। इसके बाद 23 मई को सभी सीटों के नतीजे एक साथ आएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


