TRENDING TAGS :
मुख्य निर्वाचन ने की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन तिथियां घोषित होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और इसके परिप्रेक्ष्य में सभी तरह के अनाधिकृत होर्डिग, बैनर आदि हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकेटेश्वर लू ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में उनके प्रतिनिधियों को आदर्श चुनाव संहिता की जानकारी प्रदान की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 तथा 138 -निघासन विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई, जिसमें आलॅ इण्डिया तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पाटी, बहुजन समाज पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्सिस्ट ), इण्डियन नैशनल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें— भारत ने Pinaka रॉकेट का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खात बातें
लेकिन इस बैठक में नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (सी0पी0आई0) के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकेटेश्वर लू ने बताया कि फार्म-26 में आयकर के संबंध में स्वयं उम्मीदवार का एवं उनके आश्रितों का पांच साल का विवरण पैन नं0 सहित वांछित किया गया है। इसके अलावा भारत के बाहर यदि किसी अन्य देश में सम्पत्ति एवं बैंक डिपाजिट हैं तो उसकी भी जानकारी देनी होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को अपने आपराधिक विवरण को अपने हर्जे-खर्चे पर नामांकन वापसी की तारीख से मतदान की तारीख तक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित कराना होगा। इसके अलावा यदि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से है तो उस दल को भी अपने खर्चे से उम्मीदवार के अतिरिक्त तीन बार उम्मीदवार के आपराधिक विवरण को प्रकाशित कराना होगा।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव महापरिवर्तन का सन्देश: अखिलेश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन तिथियां घोषित होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और इसके परिप्रेक्ष्य में सभी तरह के अनाधिकृत होर्डिग, बैनर आदि हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!