प्रतिबंध के बाद वाराणसी आ सकते हैं CM योगी, काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

लखनऊ और अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वाराणसी पहुंच सकते हैं। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन करेंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 17 April 2019 9:46 PM IST
प्रतिबंध के बाद वाराणसी आ सकते हैं CM योगी, काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन
X

वाराणसी: यूपी में सियासत का पारा पूरे उफान पर है। जहरीली जुबान पर चुनाव आयोग का चाबुक चला तो नेताओं ने प्रचार के नए पैंतरे खोज लिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही लीजिए। भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीन दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन योगी आदित्यनाथ प्रचार में जुटे हैं, लेकिन अंदाज थोड़ा हटकर है।

यह भी पढ़ें...बैंकों का जेट एयरवेज को कर्ज देने से इंकार, आज रात 10:30 बजे आखिरी फ्लाइट

लखनऊ और अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वाराणसी पहुंच सकते हैं। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें...फ्लाइंग स्क्वायड का होटल पर छापा ग्राहकों को दिए जाने वाले बिल पर “नमो अगेन 2019”

डोम राजा के घर जाएंगे योगी

सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सुबह तकरीबन दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद वो काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। योगी मणिकर्णिका घाट स्थित डोमराजा के घर भी जाएंगे और बीजेपी के पक्ष में समर्थन मांगेंगे। वाराणसी के इतिहास में डोमराजा का अलग महत्व है। इसी महत्व को देखते हुए योगी ने ये फैसला लिया है। हालांकि उनके इस कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा योगी संकटमोचन मंदिर और कालभैरव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...साध्वी प्रज्ञा को टिकट पर बोली कांग्रेस: भाजपा से और क्या उम्मीद कर सकते हैं

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है। इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए सीएम योगी पर 72 घंटे तक चुनावी प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद से ही सीएम योगी मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!