TRENDING TAGS :
राज्यरानी एक्सप्रेस रेलवे क्रॉसिंग पर टैंकर से टकराई, 1 की मौत, कई घायल
लखनऊ: लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार (25 अक्टूबर) को रसोइया स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक टैंकर टकरा गई। इस हादसे में जहां टैंकर चालक की मौत हो गई वहीं करीब सात लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि दुर्घटना के वक़्त रेलवे फाटक खुला था। हादसे के बाद संबंधित रूट पर यातायात ठप है। रेलवे हर तरह की सावधानी बरत रहा है।
जानकारी के अनुसार, टैंकर पेट्रोलियम पदार्थ लेकर जा रहा था। हादसे के बाद टैंकर का तेल घटनास्थल पर चारों ओर फैल गया है। ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता की वजह से आज एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है रेल इंजन में सवार दोनों लोको पायलट मुरादाबाद निवासी हैं और वो सुरक्षित हैं।
हादसे की खबर मिलते ही रेलवे और पुलिस-प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। एडीआरएम संजीव मिश्रा अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!