TRENDING TAGS :
मोदी की सेना’ बोलकर योगी ने शहीदों का अपमान किया: कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ बोलकर जवानों के पराक्रम एवं शहीदों का अपमान तथा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ बोलकर जवानों के पराक्रम एवं शहीदों का अपमान तथा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आदित्यनाथ ने ‘मोदी की सेना’ बोलकर हमारे शहीदों तथा हमारे बहादुर जवानों के पराक्रम एवं बलिदान का अपमान किया है। यह चुनाव आयोग के नियमों का भी उल्लंघन है।’’
यह भी पढ़ें.....सदन के भीतर भी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष बारी-बारी से आते हैं-हृदय नारायण दीक्षित
उन्होंने योगी पर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वह ऑक्सीजन के बिना 400 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को भी बचाने का काम किया।’’
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव: बसपा ने छह उम्मीदवारों ऐलान कर बदला कुछ सीटों का समीकरण
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा के दौरान कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।’’
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!