डीएम पुलकित खरे ने जारी किया ये खास ऐप, स्कूल और अस्पताल की मिलेगी जानकारी

डीएम ने बताया कि अपंजीकृत होने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पोर्टल के माध्यम से भेजी जायेगी जिसके जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी सात दिन में शिकायतकर्ता को अवगत करायेगें कि उन्हें नाटिस जारी की गयी है और अगर 15 दिन बाद भी उक्त शिकायत के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित अधिकारी का वेतन कोषाधिकारी के माध्यम से रोक दिया जायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 6 Feb 2019 9:12 PM IST
डीएम पुलकित खरे ने जारी किया ये खास ऐप, स्कूल और अस्पताल की मिलेगी जानकारी
X

हरदोई: यहां एक ऐसा साफ्टवेयर अपडेट हुआ है, जिससे अपंजीकृत अस्पताल व विद्यालय की नागरिक नियत्रंण प्रणाली सीधे अधिकारियों से जुड़ी रहेगी। इसके संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कराया कि जनपद स्तर पर अपंजीकृत अस्पताल, निर्सिग होम, क्लीनिक व विद्यालयों के सम्बन्ध में कि पंजीकृत है या नहीं के लिए बतनेी नाम से एक साफटवेयर जिला विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा के सहयोग से लांच किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक राह चलते किसी भी क्षेत्र के अस्पताल या विद्यालय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है बल्कि अपंजीकृत होने पर शिकायत भी दर्ज करा सकते है।

डीएम ने बताया कि अपंजीकृत होने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पोर्टल के माध्यम से भेजी जायेगी जिसके जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी सात दिन में शिकायतकर्ता को अवगत करायेगें कि उन्हें नाटिस जारी की गयी है और अगर 15 दिन बाद भी उक्त शिकायत के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित अधिकारी का वेतन कोषाधिकारी के माध्यम से रोक दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक अपने मोबाइल ऐप पर हरदोई. एनआईसी. इन के माध्यम से अपना पंजीकरण कराये तथा जनपद में चल रहे अपंजीकृत अस्पताल, नर्सिग होम एवं विद्यालयों की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे जनपद में चल रहे अपंजीकृत अस्पताल व विद्यालयों पर रोक लगा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

ये भी पढ़ें...हरदोई: खेत में पानी लगा रहे किसान की ठंड से मौत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!