GOOD NEWS: UP के अस्पतालों में तैनात होंगे 2,065 नए डॉक्टर

Rishi
Published on: 13 Sept 2017 10:09 PM IST
GOOD NEWS: UP के अस्पतालों में तैनात होंगे 2,065 नए डॉक्टर
X

लखनऊ : जो काम सीएम रहते मायावती और अखिलेश नहीं कर सके उसे यूपी के चिकित्सा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कर दिखाया है। मंत्री ने बताया कि यूपी लोक सेवा आयोग ने 2065 डाक्टरों को चयनित कर लिया है। अब जल्द ही इन्हें प्रदेश के अस्पतालों में भेजा जाएगा। मंत्री ने कहा कि 2065 नए डॉक्टरों की तैनाती के बाद सूबे के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छे से अच्छा उपचार मिल सकेगा। आपको बता दें, इस समय विधानसभा सत्र न चलने के कारण ये रिक्त पद आर्डिनेंस के जरिए भरे जा सकते हैं।

ये भी देखें:#RamRahim की ‘हनी’ तलाशी जा रही नेपाल बार्डर पर, लगी तस्वीरें

उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं होने देंगे। डॉक्टरों की नियुक्ति में प्राथमिकता को आधार बनाया गया है ताकि अस्पतालों में बेहर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी ना रहे इसका प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि यूपी लोक सेवा आयोग से कहा गया है कि वह चिकित्सा विभाग के अनुरोध को प्राथमिकता दें, डाक्टरों के लम्बित खाली पड़े पदों के भरने में तेजी लाई जाए।

ये भी देखें:योगी के मंत्री बोले-अलविदा राहुल, अगली बार स्मृति होगीं अमेठी की सांसद

सिंह ने बताया, "स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में 2,220 तथा वर्ष 2015-16 में 1,066 कुल 3,286 चिकित्सकों का अधियाचन आयोग को भेजा गया था, जिसमें से आयोग द्वारा 2,065 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश अब जारी किए गए हैं। वर्ष 2016-17 में 1,181 तथा वर्ष 2017-18 में 1,173 कुल 2,354 चिकित्सकों की भर्ती का अधियाचन भी आयोग को भेजा जा चुका है। इस प्रकार कुल 5,640 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।"

ये भी देखें:मुस्लिम महिला ने शौहर से ‘खुला’ लेकर किया अपनी ‘आजादी का ऐलान’

मंत्री ने कहा लंबे समय से 7328 चिकित्सकों के पद रिक्त थे। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह बंद थी, जिसके कारण बहुत से अस्पताल चिकित्सकों की भारी कमी हो गई। पीएचसी में तैनात होंगे करीब 1000 बीएचएमएस डॉक्टर।

ये भी देखें:माफ करिएगा योगी जी! लेकिन आपने अन्नदाता को कुत्ता बना दिया

हमें मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 7000 डॉक्टर और 18 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरत है। सीएचसी में 83 फीसदी चिकित्सा पेशेवरों और विशेषज्ञों की कमी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!