TRENDING TAGS :
FHRAI के 53 वें नेशनल कनवेंशन में पहुंचे 1000 डेलीगेट्स, इंडस्ट्री की चुनौतियों पर हुई चर्चा
लखनऊ: नवाबी नगरी में फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नेशनल कनवेंशन संपन्न हुआ। इस कनवेंशन में देश भर से एक हजार डेलीगेट्स ने शिरकत की। इसमें पिकैडली ग्रुप ऑफ होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य नाथ शर्मा ने चीफ आपरेटिंग आफीसर धीरज कुकरेजा के साथ पिकैडली ग्रुप का प्रतिनिधित्व किया। इस कनवेंशन में इंडसट्री की वर्तमान चुनौतियों पर सार्थक चर्चा की गई।
हॉस्पिटैलिटी इंडसट्री में बहुत संभावनाएं
पिकैडली ग्रुप के एमडी आदित्य नाथ शर्मा ने देश भर से इस नेशनल कनवेंशन में पहुंचे एक हजार डेलीगेट्स और स्टेक होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हॉस्पिटैलिटी इंडसट्री में अपार संभावनाएं हैं। बस जरूरत वर्तमान चुनौतियों को बेहतरीन स्ट्रैटजी से सामना करके आगे बढ़ने की है। एक साथ मिलकर हम इस इंडसट्री को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!