TRENDING TAGS :
40 मिनट संघर्ष के बाद बकरी ने जीती जंग,
बहराइच: एक बकरी और अजगर के बीच चले लगभग 40 मिनट तक चले संघर्ष का नजारा गुरुवार को देखने मिला। जहां घास चर रही एक बकरी और अजगर में भिडंत हो गई। अजगर बकरी को अपना निवाला बनाना चाह रहा था, लेकिन बकरी के हौंसलों के आगे अजगर की एक न चली और अजगर को अपनी दम दबाकर भागना पड़ा। बकरी के इस हौंसले को देखकर लोगो का मन जहां रोमांचित हो गया, तो वहीं बकरी ने वहां मौजूद लोगो को एक सीख भी दिया कि हौंसले बुलंद हो तो हार नही होती।
देखिए वीडियो ...
लगभग 40 मिनट तक बकरी और अजगर में जारी रही जंग
-दरअसल कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत घोसिनपुरवा गांव के निकट जंगल के पास चरागाह है।
-इस चरागाह में घोसिनपुरवा गांव निवासी मंगरू की बकरी और मवेशी घास चरने गए थे।
-इसी दौरान जंगल की झाड़ियों से निकलकर आए अजगर ने एक बकरी पर हमला कर उसे कसकर लपेट लिया।
-बकरी ने छूटने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोशिश सफल नहीं हुई।
-लगभग 40 मिनट बकरी और अजगर के बीच भिडंत जारी रही।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: नशेड़ी दरोगा ने किया हंगामा, गाली-गलौच करने के बाद कीचड़ में गिरा
लोगों ने बचाही बकरी की जान
-इसी दौरान कुछ दूरी पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों की नजर अजगर की ओर गई।
-आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पहले तो लोगों ने शोर मचाकर अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
-अजगर अपना दबाव बकरी पर बढ़ाता जा रहा था।
-तभी कुछ लोगों ने अजगर को डंडे की सहायता से भगा दिया।
यह भी पढ़ें ... जलती सिगरेट लेकर पहुंच गए पेट्रोल पंप, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!