मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले: कांग्रेस

Aditya Mishra
Published on: 13 April 2019 8:58 PM IST
मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले: कांग्रेस
X

नयी दिल्ली: (13 अप्रैल) कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के ‘पूंजीपति मित्रों’ और ‘सांठगांठ वाले उद्योगपतियों’ (क्रोनी कैपिटलिस्ट) के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाल दिए गए।

यह भी पढ़ें...तमिलनाडु: रामनाथपुरम में बोले मोदी- कलाम के सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 वर्ष में कुल सात लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए। इनमें से साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये पिछले पांच वर्षों में बट्टे खाते में डाले गए।’’

यह भी पढ़ें...राजनाथ के सामने उतरने को नहीं तैयार हुआ कोई कांग्रेसी दिग्गज

उन्होंने दावा किया, ‘‘बैंकों को नुकसान पहुंचाकर मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों के लिए पैसा लूटा। प्रधानमंत्री के पूंजीपति मित्रों और क्रोनी कैपिटलिस्ट को फायदा पहुंचा गया।’’

यह भी पढ़ें...बरेली: छात्र की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

सिंघवी ने कहा, ‘‘आज कृषकों को मदद करने के लिए इस सरकार के पास पैसा नहीं है। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे नाम इनकी सरकार में भागे। आपने (सरकार)उपदेश इतना दिया और एक बहुत बड़ी सच्चाई को छुपा रहे हैं।’'

(भाषा)

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!