पांचवें चरण चुनाव के लिए नामांकन कल से, निघासन वि. उपचुनाव में 7 नामांकन पत्र दाखिल

उक्त 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। पांचवे चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 मतदाता हैं। उक्त 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 9 April 2019 9:11 PM IST
पांचवें चरण चुनाव के लिए नामांकन कल से, निघासन वि. उपचुनाव में 7 नामांकन पत्र दाखिल
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 07 चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए प्रदेश के 14 लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पांचवे चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी होगी।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 34-मोहनलालगंज, 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी, 53-बाराबंकी(अ0जा0), 54-अयोध्या (फैजाबाद), 56-बहराइच(अ0जा0), 57-कैसरगंज, तथा 59-गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया दिनांक 10.04.2019 से शुरू हो जायेगी।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस को झटका देते हुए ओडिशा महिला कांग्रेस की प्रमुख ने इस्तीफा दिया

उक्त 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 अप्रैल, 2019 तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जॉच दिनांक 20 अप्रैल, 2019 को की जायेगी और 22 अप्रैल, 2019 तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। उक्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 22 अप्रैल, 2019 को सायं 03ः00 बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी।14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा तथा बलरामपुर जिले में पड़ते हैं।

उक्त 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। पांचवे चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 मतदाता हैं। उक्त 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल हैं।

ये भी पढ़ें— पूरे देश मे मोदी की सुनामी चल रही है: केशव मौर्य

निघासन विधानसभा उपचुनाव में 7 नामांकन पत्र दाखिल

38-निघासन (खीरी) विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु आज सपा के मोहम्मद कय्यूम तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अशर्फी पाल धनगर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये|

लोक सभा चुनाव के चतुर्थ चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 253 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिसमें आज अंतिम दिन 116 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके अलावा 138-निघासन विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

ये भी पढ़ें— एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली तो हमारा भरोसा बजरंगबली में- योगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि चतुर्थ चरण में आज अंतिम दिन कुल 116 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें शाहजहांपुर से 7 प्रत्याशी, खीरी से 6, हरदोई से 7, मिश्रिख (हरदोई) से 4, उन्नाव से 8, फर्रूखाबाद से 12, इटावा से 9, कन्नौज से 12, कानपुर (कानपुर नगर) से 13, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 10, जालौन से 5, झांसी से 12 तथा हमीरपुर से 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

इस प्रकार चतुर्थ चरण में शाहजहांपुर से कुल 16 प्रत्याशी, खीरी से 16, हरदोई से 14, मिश्रिख (हरदोई) से 13, उन्नाव से 19, फर्रूखाबाद से 22, इटावा से 17, कन्नौज से 22, कानपुर (कानपुर नगर) से 27, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 35, जालौन से 13, झांसी से 21 तथा हमीरपुर से 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

ये भी पढ़ें— जनता दल (युनाइटेड) प्रदेश कमेटी का कांग्रेस में विलय

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!