TRENDING TAGS :
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू
नामांकन पर्चा भरने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है। इस दौरान गुड फ्राइडे और रविवार पड़ने की वजह से दो दिन छुट्टी रहेगी। नामांकनों की जांच 24 अप्रैल को की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अप्रैल है। दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है जबकि 23 मई को परिणाम आएंगे।
नयी दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामाकंन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी (आप) ने सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है जबकि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को तकरीबन अंतिम रूप दे दिया और नामों की जल्द घोषणा की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें— जवाहर बाग कांड: रामवृक्ष के करीबी बोस, पत्नी सहित दस अभियुक्तों की रिहाई के आदेश
भाजपा को भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है। भगवा दल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सही वक्त पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
नामांकन पर्चा भरने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है। इस दौरान गुड फ्राइडे और रविवार पड़ने की वजह से दो दिन छुट्टी रहेगी। नामांकनों की जांच 24 अप्रैल को की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अप्रैल है। दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है जबकि 23 मई को परिणाम आएंगे।
ये भी पढ़ें— सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!