Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
चढ़ते पारे ने चुनाव आयोग को किया फ़र्स्ट से सेकेंड डिवीजन
उत्तर प्रदेश में मौसम के पारे ने आखिरकार चुनाव आयोग के ज्यादा मतदान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । पिछले तीन चरणों में हो रहे बम्पर मतदान के बाद चैथे चरण के मतदान प्रतिशत ने चुनाव आयोग के पेशानी पर बल ला दिए है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम के पारे ने आखिरकार चुनाव आयोग के ज्यादा मतदान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । पिछले तीन चरणों में हो रहे बम्पर मतदान के बाद चौथे चरण के मतदान प्रतिशत ने चुनाव आयोग के पेशानी पर बल ला दिए है।
यह भी पढ़ें... पार्टी के बड़े नेता ने कहा कि ‘टूट जाएगा सपा-बसपा गठबंधन’
पिछले तीन चरणों में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने से फ़र्स्ट डिवीजन में पास होने वाले चुनाव आयोग पर चढ़ते पारे का ऐसा असर रहा कि चौथे चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदान के साथ उसका प्रदर्शन सेंकेंड डिवीजन हो गया।
गौरतलब है कि बीती 11 अप्रैल शुरू हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ थां। इसमे भी सहारनपुर जैसे लोकसभा क्षेत्र भी थे, जो 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान करके टाप कर गये थे। पहले चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में केवल गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र ही ऐसा था, जो 55.78 प्रतिशत मतदान के साथ सेकेंड डिवीजन रहा था। शेष सात लोकसभा क्षेत्र फस्र्ट डिवीजन में पास हुए थे।
इसी तरह दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की आठ लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव में मतदान का प्रतिशत नीचे तो आया लेकिन इस चरण में भी चुनाव आयोग 62.30 प्रतिशत मतों के साथ फस्र्ट डिवीजन में पास हो गया। दूसरे चरण में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र ने 71.04 प्रतिशत के साथ टाप किया तो 59.18 प्रतिशत के साथ आगरा लोकसभा क्षेत्र ही फ़र्स्ट डिवीजन से चूक गया। दूसरे चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों ने फ़र्स्ट डिवीजन पा लिया था।
तीसरे चरण में यूपी की दस लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत घट कर 60.52 प्रतिशत पर आ गया। इस चरण में सर्वाधिक 67.20 प्रतिशत मतदान के साथ पीलीभीत ने टाप किया। तीसरे चरण में सेकेंड डिवीजन पास होने वाले लोकसभा क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि हो कर चार पहुंच गयी। जबकि शेष छह लोकसभा क्षेत्रों ने फस्र्ट डिवीजन लिया।
चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर हुए मतदान में आयोग फिसल कर सेकेंड डिवीजन में चला गया और केवल तीन लोकसभा क्षेत्र ही मतदान में फस्र्ट डिवीजन पा सकें। इसमे भी खीरी और झांसी ने 63.00 प्रतिशत मतदान के साथ संयुक्त रुप से टाप किया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!