SC के इच्छा मृत्यु के फैसले से खुश नहीं है ये बुजुर्ग दंपति, वजह सुन रह जाएंगे हैरान

Charu Khare
Published on: 9 March 2018 6:25 PM IST
SC के इच्छा मृत्यु के फैसले से खुश नहीं है ये बुजुर्ग दंपति, वजह सुन रह जाएंगे हैरान
X

लखनऊ: इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले मुंबई के बुजुर्ग नारायण लावटे(87) और उनकी पत्नी इरावती (78) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है उनका कहना है कि, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। 75 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को इसका अधिकार मिलना चाहिए। डॉक्टर या पुलिस से ऐसे लोगों की जानकारी की पुष्टि कराई जा सकती है। सरकार को इस संबंध में एक नीति के साथ आगे आना चाहिए।'

बता दें कि, 21 दिसंबर को उन्होंने अपने बुढ़ापे का कोई सहारा न होने का हवाला देते हुए जीवन खत्म करने की आज्ञा के लिए राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा था। जिक्र किया था कि, वह 31 मार्च 2018 तक उनके जवाब का इंतजार करेंगे। लेकिन दो महीने बीतने तक कोई जवाब न मिलने के बाद उन्होनें स्वयं एक-दूसरे की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी, हालांकि उन्होनें ऐसा कुछ किया नहीं।

दंपती दक्षिणी मुंबई के चारणी रोड स्थित ठाकुरद्वार में रहते हैं। दरअसल इस बुजुर्ग दंपती की कोई संतान नहीं है और न ही कोई गंभीर बीमारी भी नहीं है। अब उनको लगता है कि समाज के लिए उनकी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है और अपनी देखभाल करने में भी सक्षम नहीं हैं। केईएम अस्पताल में नर्स रही अरुणा शानबाग की इच्छामृत्यु की दया याचिका के बाद ही इस दंपती को भी इसका विचार आया था।

उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि हमारा स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन हमें अमरत्व तो प्राप्त नहीं है तो हम अपनी स्थिति के बद से बदतर होने का इंतजार क्यों करें? और तब क्या होगा जब दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो जाएगी।'

उन्होनें आगे कहा कि, वैसे भी अब हमारे पास समाज को अंगदान के सिवा देने को और कुछ भी नहीं है और इसके लिए हम पहले ही जेजे अस्पताल में रजिस्टर करवा चुके हैं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!