TRENDING TAGS :
अब तक 191.38 करोड़ रुपये की सामग्री-नकदी जब्त जाने कहा
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 191.38 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।
लखनऊ: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 191.38 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।
यह भी पढ़ें...सर्राफा व्यापरी से लूट,एक बदमाश को पब्लिक ने पकड़कर जमकर पीटा
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने गुरुवार को बताया कि इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 47.45 करोड़ रुपये की नकदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 26.76 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.79 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चांदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 16,52,545.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें...बिजली उपकरण हेराफेरी में मध्याचंल के सात इंजीनियर निलंबित
इसके साथ ही प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 67,76,288 वाल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें...भाजपा का ये प्रत्याशी राज्यपाल को सफाई पेश करने क्यों गया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,40,387 पोस्टर्स के 28,54,084 बैनर्स के 9,71,583 तथा अन्य मामलों के 14,41,726 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें...सपा बसपा व कांग्रेस चखेंगे सबसे बुरी हार का स्वाद – डा. दिनेश शर्मा
इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,44,783 पोस्टर्स के 5,10,489 बैनर्स के 2,93,536 तथा अन्य मामलों के 2,19,700 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,329 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,946 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
यह भी पढ़ें... दीपिका पादुकोण की जानलेवा तस्वीरें, लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,96,596 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1011 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 22,19,083 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 35,211 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7401.6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 14,214 कारतूस, 4,229 बम बरामद किये गये हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!