TRENDING TAGS :
मुलायम-लालू के घर खुशखबरी, राजलक्ष्मी और मीसा ने दिया बेटे को जन्म
बेटे के साथ मीसा भारती
सैफई: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और लालू यादव के परिवार में एक साथ खुशखबरी आई है। नेता जी परदादा बने और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दो नातियों के नाना बने हैं। जी हां, तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बेटे को जन्म दिया है। राज्यसभा सांसद मीसा ने ट्वीटर पर अपने बच्चे की फोटो डाली है और लालू के बेटे तेज प्रताप ने अपने दोनों भांजोे की फोटो शेयर की है।
नई दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार शाम 4.35 बजे मुलायम के पौत्र सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। यह नवजात मुलायम परिवार की चौथी पीढ़ी का रत्न है। तेजप्रताप की शादी फरवरी 2014 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी राजलक्ष्मी से शादी हुई थी।
पटना में सांसद मीसा ने बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टर मीसा लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी हैं। वह राज्यसभा सांसद है। 2014 में मीसा पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा को चुनाव लड़ी थी और हार गई थी। मीसा की शादी 1999 में शैलेष से हुई थी। वह आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता है, हालांकि मीसा दो बेटियों की मां है।
मीसा ने सोशल साइट्स पर अपने बच्चे की फोटो डालते हुए सबसे आशीर्वाद मांगा है और कहा कि उन्हें एक बार फइर से मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
आगे की स्लाइड मेें देखेें फोटोज...
राजलक्ष्मी पति तेजप्रताप के साथ
सांसद मीसा भारती पति के साथ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!