TRENDING TAGS :
कर्नाटक : तीसरे चरण में 14 सीटों पर होगा मतदान, जानिए रोचक तथ्य
आम चुनाव के तीसरे चरण में कल, 23 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में कल दूसरी बार मतदान होगा। कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से शेष 14 पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है।
नई दिल्ली : आम चुनाव के तीसरे चरण में कल, 23 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में कल दूसरी बार मतदान होगा। कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से शेष 14 पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। राज्य में पहले चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले गये थे। उस समय कुल 68.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,68,905 है, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,21,03,742 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,18,63,204 तथा अन्य श्रेणी (थर्ड जेंडर) के मतदाताओं की संख्या 1,959 है। राज्य में 27,776 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं।
ये भी पढ़ें…राफेल का सच सामने आयेगा, मोदी और अनिल अंबानी को होगी सजा: राहुल गांधी
कर्नाटक में कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं (जिनमें 9 महिला उम्मीदवार हैं)
कर्नाटक में आगामी चुनाव (चरण-3) के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का दलवार ब्यौरा
संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
यह चरण - चरण-3 14
कुल
28
दल
उम्मीदवारों की संख्या
भाजपा
14
कांग्रेस
11
जेडीएस (सेक्यूलर)
03
बसपा
14
भाकपा (मार्क्सवादी – लेनिनवादी)
ये भी पढ़ें…वाराणसी से चुनाव लड़ने पर बोलीं प्रियंका, राहुल गांधी कहें तो मैं तैयार हूं
01
अन्य
63
निर्दलीय
131
कुल (इस चरण में):
237
महिला उम्मीदवार
(तीसरा चरण): 09
पुरुष उम्मीदवार
(तीसरा चरण): 228
उम्मीदवारों की संख्या
237
2014 के आम चुनाव में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटों और कर्नाटक में मत प्रतिशत का ब्यौरा-:
संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
कुल 28
अजा: 05
अजजा:02
चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों का ब्यौरा
मुख्य राजनीतिक दल
2014 में जीती गई सीटें
2014 में कुल मतों का प्रतिशत
ये भी पढ़ें…राहुल गांधी को राहत, 2 घंटे की सुनवाई के बाद नामांकन को बताया वैध
भाजपा
17
43.83%
कांग्रेस
09
41.27%
जेडीएस
02
11.73%
अऩ्य
3.17%
आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटें-
ये भी पढ़ें— तीसरे चरण में यादव परिवार का रसूख दांव पर, जानिए और कौन है मैदान में
क्र.सं.
निर्वाचन क्षेत्र
वर्ग
विजेता
सामाजिक वर्ग
दल
1
बीजापुर
अजा
रमेश जिगाजिनागी
अजा
भाजपा
2
चामराजनगर
अजा
आर.ध्रुवनारायण
अजा
कांग्रेस
3
चित्रदुर्ग
अजा
बी.एन. चंद्रप्पा
अजा
कांग्रेस
4
गुलबर्गा
अजा
मल्लिकार्जुन खड़गे
अजा
कांग्रेस
5
कोलार
अजा
के.एच. मुनियप्पा
अजा
कांग्रेस
आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटें-
क्र.सं.
निर्वाचन क्षेत्र
वर्ग
विजेता
सामाजिक वर्ग
दल
1
बेल्लारी
अजजा
बी.श्रीरामूला
अजजा
भाजपा
ये भी पढ़ें— आजम के बेटे के ‘अनारकली’ वाले बयान पर जया ने किया पलटवार कहा- ये…
2
रायचूर
अजजा
बी.वी. नायक
अजजा
कांग्रेस
रोचक तथ्य : कर्नाटक के रायचूर और चिक्कोडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होने जा रहा है, जिनमें आम चुनाव 2014 में कांटे की टक्कर हुई थी, यहां जीत का अंतर 10,000 मतों से भी कम था।
राज्य में 18 अप्रैल, 2019 को पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 68.52% मतदान हुआ। मांड्या के संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा, 80.23% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!