'प्रेम' को नहीं TOURISM को महत्व, UP में 14 Feb. को मनेगा 'टूरिज्म डे'

Newstrack
Published on: 31 Jan 2016 6:14 PM IST
प्रेम को नहीं TOURISM को महत्व, UP में 14 Feb. को मनेगा टूरिज्म डे
X

लखनऊ : पूरी दुनिया समेत हिंदुस्तान में भी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस साल से यूपी में यह दिन 'टूरिज्म डे' होगा। सीएम अखिलेश यादव लखनऊ में ही राज्य का पहला टूरिज्म डे मनाएंगे। वैसे पिछले साल वह इस दिन अपनी पत्नी और बेटे अर्जुन के साथ आगरा में थे और लवर्स सीट पर फोटो भी खिंचवाई थी।

27 सितंबर को होता है टूरिज्म डे

टूरिज्म विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल कहते हैं कि वैसे तो विश्व टूरिज्म दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है लेकिन यूपी में यह 14 फरवरी को होगा।पहले टूरिज्म डे पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हॉट एयर बैलून का प्रदर्शन किया जाएगा । इस दिन को सरकार अपने तरीके से मनाना चाहती है।

टूरिज्म डे की खास बातें

-पूरी दुनिया में 14 फरवरी वेलेंटाइन डे लेकिन इस साल यूपी में पहला टूरिज्म डे इसी दिन ।

-अखिलेश लखनऊ में मनाएंगे पहला टूरिज्म डे।

-जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा टूरिज्म डे के दिन हाट एयर बैलून का प्रदर्शन।

-हर साल वैन्यू बदलते रहेंगे।

-शाम को छतर मंजिल में होगा कल्चरल कार्यक्रम।

-कल्चरल कार्यक्रम का निर्देशन करेंगे मुजप्फर अली।

-यूपी में 2014 में 29 लाख से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट आए।

1 / 2
Your Score0/ 2
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!