TRENDING TAGS :
अखिलेश ने अब ये लखनऊ के बारे में क्या कह दिया?
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आज समाजवादी पार्टी लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के पांच हजार बूथ रक्षकों तथा बूथ प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ के हर कोने को संवारने और सुन्दर बनाने का काम समाजवादियों ने किया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आज समाजवादी पार्टी लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के पांच हजार बूथ रक्षकों तथा बूथ प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ के हर कोने को संवारने और सुन्दर बनाने का काम समाजवादियों ने किया है। भाजपा के पास गिनाने को एक भी काम नहीं है। बूथ रक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में 06 मई को वोट डलवा देंगे तो लखनऊ लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पूनम शत्रुघ्न सिन्हा की जीत सुनिश्चित हो जायेगी।
यह भी पढ़ें...‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ टाइगर श्राफ का आलिया भट्ट संग ‘हुकअप
सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव में गिनती वोटों की होती है। लखनऊ में चुनाव यहां काम पर ही होगा। यहां समाजवादी सरकार के समय मेट्रो रेल चली, समाजवादी पेंशन दी गई, अंतर्राष्ट्रीयस्तर का इकाना स्टेडियम बना, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे बना, लोकनायक जेपी इंटरनेशनल सेंटर बना, घंटाघर और पुराने लखनऊ का सुंदरीकरण कराया, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, रिवरफ्रंट लखनऊ की शान हैं। हजरतगंज में मुफ्त वाईफाई सुविधा दी, महिला सुरक्षा के लिए 1090, अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100, समाजवादी एम्बूलेंस सेवा 108 एवं 102 की व्यवस्था की। छात्र-छात्राओं को लैपटाप बांटे गये। गोमती को निर्मल किया, यहां अहमदाबाद के रिवरफ्रंट से ज्यादा खूबसूरत रिवरफ्रंट बना है। मतदाताओं तक समाजवादी सरकार की इन उपलब्धियों को पहुंचा देंगे तो सभी वोट साइकिल निशान पर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें... डोभाल के बेटे व बंगाल में BJP के 10 उम्मीदवारों को मिली VIP सुरक्षा
अखिलेश ने कहा कि विगत उपचुनावों में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में हार गए तो उसकी नाराजगी उन्होंने कन्नौज के चुनाव में निकालने की कोशिश की। कन्नौज में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के विरूद्ध साजिश लखनऊ में मुख्यमंत्री और डीजीपी ने रची। कन्नौज में कार्यकर्ताओं का जबर्दस्त उत्पीड़न किया गया। रात में घरो में दबिश दी गई। लोगों को वोट डालने से रोका गया। पुलिस ने लाठियां चलाई।
यह भी पढ़ें... हार के डर से विपक्ष मचा रहा है ईवीएम पर शोर: दिनेश शर्मा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठोको नीति चला रहे हैं। पुलिस वाले समझ नहीं पा रहे है कि वे किसे ठोकें? कहीं वे ठोक रहे हैं तो कहीं जनता उन्हें ठोक रही है। आवारा सांड मुख्यमंत्री के काफिले को गुस्से में रोक रहे हैं। एक सांसद ने विधायक की पिटाई कर दी। केन्द्र की भाजपा सरकार ने लोगों के पैसे निकाल लिए जिन्हें उद्योगपति लेकर विदेश भाग गए। भाजपा सरकार में राज्य में एक भी सड़क नहीं बनी। जनता परेशान है। भाजपा नफरत की राजनीति करती है।
यह भी पढ़ें... यूपी में धनगर जाति को एस-सी का दर्जा देने के शासनादेश पर रोक
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी जहां-जहां मतदान हुआ वहां-वहां गठबंधन के पक्ष में वोटो की बारिश हुई है। लखनऊ में भी जीत होगी तो बाबा मुख्यमंत्री जी को मठ जाना पड़ेगा। अब चौकीदार और ठोकीदार दोनों को पराजित करना है।
यह भी पढ़ें... आवारा सांड ने दिया अखिलेश को दर्द, बूथ रक्षकों के सामने हुए भावुक
बूथ रक्षकों के सम्मेलन में प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिन्हा ने कहा कि उन्हें यहां जो प्यार मिला है उससे वे लखनऊवासियों का सिर नीचा नहीं होने देंगी। कन्नौज की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि प्रशासन की अड़ंगेबाजी के बावजूद हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है। हम लखनऊ की सीट जीतेंगे। सांसद श्रीमती जया बच्चन ने कहा कि पूनम जी उनकी 40 वर्ष पुरानी सहेली हैं। उन्हें जिताने में कोई कसर नहीं रखनी है।
यह भी पढ़ें... इविवि पर पौने तीन करोड़ रुपए बिजली बिल बकाए की नोटिस
लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री फाकिर सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुए समाजवादी बूथ रक्षक सम्मेलन में राजेन्द्र चौधरी, संजय सेठ, लखनऊ लोकसभा प्रभारी आनन्द भदौरिया, अभिषेक मिश्र, डा मधु गुप्ता, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, बनवारी लाल कंछल, अनुराग भदौरिया, मो रेहान, रविदास मेहरोत्रा आदि शामिल हुए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!