प्रतिबंधित दवायें बेचने वाले चार मेडिकल स्टोर सीज

Dr. Yogesh mishr
Published on: 29 Sept 2008 7:34 PM IST
लखनऊ, 29 सितम्बर- राजधानी में नकली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर लगाम लगने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि ऐसी दवाओं के खिलाफ आज राजधानी पुलिस ने एक अभियान चलाकर प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के आरोप में चार दुकानों को सीज कर दिया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाये गये इस अभियान के तहत करीब 17 दुकानों पर छापा मारा गया।

जिला प्रशासन के मुताबिक लम्बे समय से जिलाधिकारी चंद्रभानु को राजधानी की कई दुकानों पर प्रतिबंधित दवाऐं बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उन्होंने छापामार कार्रवाई शुरू करायी थी। उन्होंने मजिस्ट्रेटों की अगुवाई में चार टीमें गठित कर अलग-अलग जोनवार छापामार कार्रवाई के आदेश दिये। आज छापामार कारवाई चिकित्सा विश्वविद्यालय के करीब स्थित जनरल मेडिकल स्टोर, शुक्ला मेडिकल स्टोर, तुलसीदास मार्ग स्थित यूनाइटेड मेडिकल स्टोर और बलरामपुर अस्पताल के निकट स्थित भारत ड्रग स्टोर पर की गयी तथा इन सभी पर प्रतिबंधित दवाओं के मिलने पर सभी चारों दुकानों को सीज कर दिया गया। छापामार दल को इन दुकानों पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कम्बोज, मार्फीन के इंजेक्शन आदि भी बरामद हुये। जांच दस्ते के साथ ही मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने मौके से प्रतिबंधित दवाओं के 17 नमूने भी भरे। इन नमूनों को जांच के लिये राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जबकि 13 अन्य दुकानों पर भी छापा मारा गया जहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों पर भी प्रतिबंधित व नकली दवाओं की बिक्री पायी जायेगी, उनके विरु द्घ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला में पहले के तमाम नमूने बंद पड़े हुये हैं। स्टाफ की कमी और ड्रग कंट्रोलर के अभाव में नकली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगा पाना राज्य सरकार के लिये संभव नहीं हो पा रहा है।
Dr. Yogesh mishr

Dr. Yogesh mishr

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!