TRENDING TAGS :
कोरोना पर विपक्ष की खोखली राजनीति और कांग्रेस शासित राज्य बेनकाब
कांग्रेस व विरोधी दलों के नेताओं को शांत होकर पूरी एकुटता के साथ सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए था।
कोरोना मरीज के शव को लेकर जाते स्वास्थ्यकर्मी ( प्रतीकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जब से कारोना की दूसरी लहर का देश पर हमला हुआ है और पूरा देश तथा विश्व कोरोना के खिलाफ पूरी एकजुटता के साथ जंग लड़ रहा है उस समय जब कांग्रेस व विरोधी दलों के नेताओं को शांत होकर पूरी एकुटता के साथ सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए था उस समय यह नेता टि्वटर पर ही रोज राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी रोज सरकार के सिस्टम को फेल तो बता रहे हैं, लेकिन वह समस्या का समाधान नहीं बता रहे। अपितु समस्या का विकराल रूप बताकर देश को बदनाम करने की साजिश अधिक रच रहे हैं। राहुल गांधी एंड कंपनी चाहती है कि मोदी सरकार की छवि खराब हो, लेकिन वह हो नहीं पा रही क्योंकि देश की जनता को मोदी जी के नेतृत्व पर पूरा भरेासा है, था और रहेगा। जबकि राजनैतिक वास्तविकता यह है कि कांग्रेस को ही राहुल गांधी व गांधी परिवार पर भरोसा नहीं रह गया है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी समझ रहे हैं कि टि्वटर पर रोज ट्वीट करके देश की जनता को गुमराह किया जा सकता है। देश में अराजकता मचायी जा सकती है, यह संभव नहीं है क्योंकि पूरा देश अच्छी तरह से गांधी परिवार की योग्यता को समझ गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


