TRENDING TAGS :
सरदार पटेल की सीख को कब आत्मसात करेंगे आला अफसर
शैलेश यादव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो डीएम द्वारा मैरिज हॉल पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान के हैं।
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर शादी समारोह में पहुंचे पश्चिमी त्रिपुरा के जिला कलेक्टर शैलेश कुमार यादव (फोटो: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत में शक्तियों के विकेन्द्रीयकरण के बारे में कहा जाता है कि यहां पर तो सारी शक्तियां क्रमश: प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के पास ही निहित होती हैं। अगर इसे जन भाषा में समझा जाए तो कहा जा सकता है कि देश पर प्रधानमंत्री का, राज्य में मुख्यमंत्री का और जिले पर जिलाधिकारी का ही सारा नियंत्रण होता है, तो गलत नहीं होगा। पर अगर किसी को संविधान शक्तियां देता है तो उस पर अनेक दायित्व भी सौंप देता है। पर लगता है कि त्रिपुरा के एक जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव यह भूल ही गए। त्रिपुरा के पश्चिमी त्रिपुरा जिले के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो मैरिज हॉल को सील करने से पहले वहां पर हो रहे विवाह समारोह के दौरान ही जाकर जमकर अभद्रता बरती।
शैलेश यादव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो डीएम द्वारा मैरिज हॉल पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान के हैं। डीएम साहब कोरोना महामारी के इस समय में आयोजित शादी समारोह में शामिल लोगों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर भड़के दिख रहे हैं। उन्होंने वहां पर विवाह कराने आए पंडित जी को चांटे भी मारे। बैंड वालों को भगाया, शादी में शामिल लोगों को वहां से दौड़ा दिया। वे वहां पर जमकर गाली-गलौच तो कर ही रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!