×

Karisma Kapoor Photos : गोल्डन टेंपल में अरदास करती नजर आई करिश्मा कपूर, पंजाबी खाने का भी उठाया लुफ्त

Karisma Kapoor Photos : सिर पर दुपट्टा ओढ़कर गोल्डन टेंपल में अरदास करती दिखीं करिश्मा कपूर, शेयर की अमृतसर ट्रिप की खूबसूरत झलकियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर गोल्डन टेंपल अमृतसर पर माथा टेकने पहुंची । वहा से करिश्मा ने कुछ तस्वीरे शेयर की जो की बहुत ही खूबसूरत हैं। वैसे इन दिनों करिश्मा भले ही एक्टिंग से दूर हैं पर वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने फिटनेस और डेली रूटीन के बारे में अपने फैंस को बताते रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम में अमृतसर गोल्डन टेंपल की पिक्स शेयर कर फैंस को बताया की वह अमृतसर में हैं।

पिंक ड्रेस में नजर आई

करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने वाली फोटो शेयर की जिसमे वह पिंक कलर के सूट में नजर आई एक्ट्रेस का यह लुक बहुत सुंदर लग रहा हैं सर पर दुपट्टा ओढ़े हाथों में चूड़ी डाले माथे में बिंदी एक्ट्रेस पर बहुत जच रहा हैं।

पोस्ट पर लिखी ये बात

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा मुझे यह आकर बहुत पोस्टिव एनर्जी मिली, जिससे मुझे सुकून मिल रहा हैं। और यहां का खाना बहुत ही बहुत ही डिलीशियस मेरा पूरा दिन बहुत अच्छा और मजेदार था अमृतसर में ।

पंजाबी खाने का उठाया लुफ्त, होटल में कराया फोटोशूट

एक्ट्रेस ने दर्शन के बाद पंजाबी खाने का भी लुफ्त उठाया यहां करिश्मा ने अमृतसरी कुलचे खाए। साथ में लस्सी और राबड़ी का भी आनंद लिया। एक्ट्रेस ने माथा टेकने और खाना खाने के बाद होटल में फोटो सेशन भी कराया जहां वह खूब मस्ती करती नजर आई। एक्ट्रेस का सटल मेक लुक और सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया । फैंस उनकी इस पिक्स में खूब प्यार लुटाते नजर आए।

दिखाई पूरी ट्रिप की झलकिया

करिश्मा ने अमृतसर में क्या क्या किया ये उहोंने अपने पोस्ट के जरिए बताया, जहां पहले उहोंने गोल्डन टेंपल जाकर अरदास किया फिर एक्ट्रेस ने जमकर अमृतसर के खाने का स्वाद उठाया । फिर होटल पहुंचकर सुकून से फोटो शूट कराया



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।