सूर्य ग्रहण के अगले दिन शुरू होगी नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
21 सितंबर 2025 की रात सूर्य ग्रहण लगेगा और ठीक अगले दिन 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होगी. यह संयोग शास्त्रों में बेहद विशेष और चेतावनी का संकेत माना गया है.
धर्मग्रंथों में सूर्य ग्रहण को विघ्नकारी समय बताया गया है. इस दौरान असुर शक्तियों का प्रभाव बढ़ने और समाज में अस्थिरता आने का संकेत माना जाता है।
ग्रहण काल में विवाह, नए सौदे, यात्रा और शुभ कार्य करना वर्जित है. इसे दैवी चेतावनी मानकर साधना और आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी गई है.
22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होगी. यह शक्ति साधना और देवी उपासना का पर्व है, जो साधक को हर संकट से उबारने वाला माना जाता है.
ग्रहण नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है, जबकि नवरात्रि देवी शक्ति की आराधना का पर्व है. इस संयोग से संदेश मिलता है कि साधना से ही दोषों का शमन होगा.
ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण सत्ता और राजनीति में अस्थिरता ला सकता है. साथ ही वैश्विक स्तर पर तनाव और आर्थिक मंदी की आशंका भी बताई जा रही है.
ग्रहण और नवरात्रि का यह मेल स्वास्थ्य, करियर और परिवार पर असर डाल सकता है. विशेषकर नेत्र, हृदय और रक्त से जुड़ी बीमारियों में सावधानी बरतनी होगी.
21 सितंबर की रात 10:59 बजे से ग्रहण शुरू होगा और इसका मध्य 22 सितंबर की रात 1:11 बजे रहेगा. इसके तुरंत बाद प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि आरंभ होगी.
ग्रहण के दौरान मंत्र जप करें और नकारात्मक विचारों से बचें. ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करके दान करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें.