इतनी महंगी हो जाएगी आपकी पसंदीदा कार, जानें क्यों?

photo credit: social media
भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदना अब और मुश्किल हो सकता है. टैक्स पैनल ने GST बढ़ाने का सुझाव दिया है.
अगर कार की कीमत 40 लाख रुपए से कम है तो GST 5% से बढ़ाकर 18% किया जा सकता है.
40 लाख से कम कीमत वाली ईवी पर 18% टैक्स लगने से कार की कीमत 7.20 लाख रुपए तक बढ़ सकती है.
40 लाख रुपए से ऊपर की ईवी पर 28% टैक्स लगाने का प्रस्ताव है. इससे कीमत में 14 लाख तक का इजाफा हो सकता है.
टेस्ला, मर्सिडीज-बेंज, BMW और BYD जैसी विदेशी कंपनियों की बिक्री पर सीधा असर पड़ सकता है.
टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों पर असर सीमित होगा क्योंकि उनकी ज्यादातर ईवी 20 लाख से कम की हैं.
अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच ईवी सेल्स 93% बढ़ी हैं. अब इनकी हिस्सेदारी कुल मार्केट का 5% हो गई है.
जुलाई 2025 तक टाटा मोटर्स 40% मार्केट शेयर के साथ भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी बनी रही।
एलन मस्क पहले से ही भारत में आयात शुल्क की आलोचना कर रहे थे। अब अगर GST बढ़ा तो कारोबार और कठिन हो जाएगा।