PM मोदी दिखे पुतिन की Aurus कार में, जानें इसकी खासियत
photo credit: social media
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साथ दिखाई दिए। दोनों नेताओं ने एक ही कार से सफर किया।
यह कार रूस की प्रेजिडेंशियल Aurus Sedan थी, जिस पर चीन ने डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाई थी। इस पल ने सबका ध्यान खींचा।
यह कार रूस की प्रेजिडेंशियल Aurus Sedan थी, जिस पर चीन ने डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाई थी। इस पल ने सबका ध्यान खींचा।
आमतौर पर चीन अपने मेहमानों को लग्जरी कार उपलब्ध कराता है। लेकिन इस बार पीएम मोदी ने सीधे पुतिन की कार में सफर किया।
दोनों नेता तियानजिन के Ritz-Carlton होटल तक एक साथ पहुंचे। यह तस्वीर दोस्ती और भरोसे का मजबूत संदेश देती है।
Aurus Sedan रूस की कंपनी Aurus Motors बनाती है। यह कार रेट्रो-स्टाइल डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स से लैस है।
यह कार पूरी तरह बख्तरबंद है। गोली और धमाकों से भी इसकी सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुँचाया जा सकता।
फरवरी 2024 में पुतिन ने यही Aurus कार उत्तर कोरिया के नेता Kim Jong Un को भी गिफ्ट की थी।
पुतिन जब भी विदेश यात्रा करते हैं, अपनी Aurus Sedan को अपने साथ लेकर जाते हैं। चीन दौरे पर भी उन्होंने यही परंपरा निभाई।