Chhath Puja Mystery:छठ से जुड़ी ये बातें जरूर जानिए...
Image -social media
छठ में सूर्य भगवान और छठी मैया की आराधना के लिए जाना जाता है। इस पूजा में सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
Image -social media
छठ पूजा रामायण और महाभारत के समय से की जाती रही है। जब भगवान राम और माता सीता अयोध्या लौटे, तो उन्होंने सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की शुरुआत की थी।
Image -social media
छठ पूजा संतान सुख और परिवार की समृद्धि और जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि के लिए की जाती है।
Image -social media
छठ पूजा में सूर्य को जल चढ़ाने की परंपरा है। सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अर्घ्य देकर सूर्य भगवान से आशीर्वाद मांगते हैं।
Image -social media
छठ पूजा का व्रत चार दिनों तक चलता है, इसमे भोजन और जल का त्याग कर संयम का पालन किया जाता हैं। इस व्रत में विशेष नियमों का पालन करना होता है और इसे कठिन माना जाता है।
Image -social media
छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है,दूसरे दिन को खरना कहते हैं। इस दिन शाम को प्रसाद में गुड़ और चावल की खीर बनाई जाती है
Image -social media
छठ पूजा के तीसरे और चौथे दिन व्रती नदी, तालाब या अन्य जल स्रोत पर जाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं। यह सूर्यास्त और सूर्योदय अर्घ्य क्रमशः अंधकार से प्रकाश की ओर यात्रा का प्रतीक माना जाता है।
Image -social media
छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव और परिवार की भलाई के लिए की जाने वाली साधना भी है। इस पूजा के दौरान व्रती कठिन तपस्या करते हैं
Image -social media
छठ पूजा में ठेकुआ, चावल के लड्डू, और फलों का प्रसाद तैयार किया जाता है। ये प्रसाद घर-घर में बांटे जाते हैं और इसका सेवन शुभ माना जाता है।