आलिया भट्ट या कैटरीना कैफ किसकी दौलत है ज्यादा?

photo credit: social media
बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ। दोनों की पहचान न सिर्फ फिल्मों से बल्कि उनकी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल से भी है।
आलिया भट्ट ने "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से डेब्यू किया और आज इंडस्ट्री की सबसे सफल और महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
आलिया फिल्मों के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनके कई बिजनेस भी हैं।
आलिया का ब्रांड Ed-a-Mamma बच्चों के लिए ईको-फ्रेंडली कपड़े बनाता है और सालाना 150 करोड़ का कारोबार करता है।
उन्होंने को एक्सिस्ट, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस और कई स्टार्टअप्स में भी इनवेस्ट किया है।
अब बात कैटरीना कैफ की जिन्होंने नमस्ते लंदन, भारत, एक था टाइगर जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीता।
कैटरीना की कुल नेटवर्थ करीब 263 करोड़ रुपये है।
उनका Kay Beauty ब्रांड 2025 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला कॉस्मेटिक ब्रांड बन गया और 240 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाता है।