तान्या मित्तल क्यों हो रही इतनी ट्रोल? अब सामने आई नई बात

photo credit: social media
बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है और घर में हर रोज नई हलचल मच रही है। इस बार शो में आईं इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रही हैं।
तान्या मित्तल अपने लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपने महंगे शौक और आलीशान घर की बातें करती नजर आती हैं।
हाल ही में तान्या ने शो में नीलम से बातचीत करते हुए कहा कि उनका घर किसी 7-स्टार होटल से कम नहीं है।
तान्या के मुताबिक, उनका घर इतना खूबसूरत है कि धरती पर अगर स्वर्ग होता तो वैसा ही दिखता।
उन्होंने बताया कि उनके घर में एक फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए है, जिसका साइज 2500 स्क्वायर फीट है।
तान्या ने यह भी खुलासा किया कि हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं और उनके पास 7 ड्राइवर भी हैं।
सोशल मीडिया पर तान्या का यह बयान तेजी से वायरल हो गया और लोग मजेदार कमेंट करने लगे।
एक यूजर ने लिखा "अंबानी का एंटिला भी इसके घर के आगे फेल है।"
दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा "क्या ये मॉल में रहती है? इसे कहते हैं शोरूम।"
यह पहली बार नहीं है जब तान्या ने अपनी लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट की हो। इससे पहले भी उन्होंने बॉडीगार्ड और कारों के काफिले का दावा कर सुर्खियां बटोरी थीं।