साउथ की इन टॉप एक्ट्रेसेस में से किसे मिलती है ज्यादा फीस

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
साउथ इंडियन सिनेमा की हीरोइनों की डिमांड पूरे देश में बढ़ चुकी है। रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक, इन अदाकाराओं की फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
रश्मिका मंदाना को आज पूरे देश में "नेशनल क्रश" कहा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पुष्पा 2 के लिए करीब 10 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं।
तमन्ना भाटिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है और वे एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
साईं पल्लवी अपनी सिंपल खूबसूरती और नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
नयनतारा को साउथ की "लेडी सुपरस्टार" कहा जाता है। उन्होंने शाहरुख खान की जवान के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल के लिए उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये लिए थे।
त्रिशा कृष्णन साउथ सिनेमा की दिग्गज अदाकारा हैं। हाल ही में पोन्नियिन सेलवन और लियो जैसी फिल्मों की सफलता के बाद वे अब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रही हैं।
मंजू वारियर साउथ की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। खास बात यह है कि वे इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।
रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। सिकंदर जैसी फिल्मों के लिए वे करीब 13 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं।
ये सभी अभिनेत्रियां सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी लोकप्रियता और स्टार पावर के दम पर हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।