राधिका अंबानी ने अपने लुक्स से लूटी लाइमलाइट
Photo Credit: Social Media
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की प्रीमियर नाइट एक ग्लैमरस इवेंट साबित हुई।
इस खास मौके पर बॉलीवुड के सितारे तो दिखे ही, साथ ही अंबानी फैमिली भी आर्यन का हौसला बढ़ाने पहुंची।
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी और राधिका अंबानी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे।
प्रीमियर नाइट में राधिका अंबानी का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। रेड कलर की फ्रंट कट ड्रेस में उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया।
अपने लुक को राधिका ने डायमंड जूलरी और रेड हैंड बैग से पूरा किया। उनका स्ट्रेट हेयरस्टाइल भी कमाल का लग रहा था।
श्लोका अंबानी भी इस मौके पर बेहद प्यारी लगीं। ब्लैक गाउन में उनका स्टाइल काफी ग्रेसफुल और एलीगेंट था।
श्लोका ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाफ ओपन हेयरस्टाइल से फाइनल टच दिया।
उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन बटरफ्लाई बैग कैरी किया, जिसने उनके लुक को और भी यूनिक बना दिया।
कई तस्वीरों में आकाश अंबानी अपनी भाभी राधिका का हाथ पकड़कर उन्हें पोज देने के लिए साथ ले जाते नजर आए।
आर्यन खान की प्रीमियर नाइट पर अंबानी फैमिली का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।