एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली कितनी फीस

Ranbir Kapoor (Photo Source- Social Media)
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।
एक दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 527.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वहीं, देश में सभी भाषाओं में फिल्म का 6 दिन का कुल कलेक्शन 312.96 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म के लिए रणबीर कपूर दुनियाभर में वाहवाही बटोर रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर ने इस फिल्म के लिए कितने रुपये चार्ज किए हैं?
तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने कितने रुपये की फीस ली है।
फिल्म एनिमल के लिए एक्टर ने 35 करोड़ रुपये की फीस ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी फीस का एक हिस्सा इस फिल्म को बनाने के लिए इंवेस्ट कर दिया था।
रणबीर का कहना था कि वो फिल्म के प्रॉफिट में से हिस्सा लेंगे।
इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी फीस में 50 प्रतिशत से भी अधिक की कटौती की है।
फिल्म में पहली बार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी देखने को मिली है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।