चावल के पानी से पाएं चांद जैसी चमकती त्वचा

(Photo Courtesy- Social Media)
दुनियाभर में कोरियन ब्यूटी के काफी चर्चे हैं।
हर कोई कोरियन जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाह रहा है।
कोरियन ब्यूटी में कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल होता है।
इनमें से एक है चावल।
कोरियन लोग दमकती त्वचा पाने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं।
चावल का पानी काले धब्बों और दाग को कम करके खूबसूरत स्किन पाने में मदद करता है।
यह कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है।
बता दें कोरियन स्किन केयर रूटीन में सदियों में चावल के पानी की मदद ली जा रही है।
चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है।
चावल को पानी में भिगोकर रखें। फिर इसके पानी को छानकर अलग कर लें। अब इस पानी को फेस टोनर की तरह लगा सकते हैं।
इसके अलावा फेस पैक बनाने में या सुबह-शाम चेहरा धोने के लिए भी इस चावल का पानी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।