ट्रेडिशनल लुक में भी बहुत बोल्ड नजर आती हैं ये फेमस एक्ट्रेस

photo credit: social media
टीवी की ग्लैम क्वीन निया शर्मा अपने नए व्हाइट-सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनका यह लुक फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया है।
निया ने जो सिल्वर-व्हाइट लहंगा पहना है, उस पर बारीक मिरर और सीक्विन वर्क किया गया है। उनकी तस्वीरों में कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलकता है।
निया की नई फोटोज इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे।
निया का यह आउटफिट ट्रेडिशनल स्टाइल में मॉडर्न टच के साथ डिजाइन किया गया है। उनका स्ट्रैपलेस ब्लाउज इस पूरे लुक को वेस्टर्न फील देता है।
ओपन सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल ने निया के लुक को नेचुरल टच दिया। उनकी स्माइल और कॉन्फिडेंस ने इस लुक को और भी खूबसूरत बना दिया।
यह लुक आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए एकदम बेस्ट इंस्पिरेशन है। व्हाइट-सिल्वर टोन हर स्किन टोन पर खूबसूरती से खिलता है।